चंडीगढ़, (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू की PPCC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का स्वागत किया, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अपने विवादों को हल करने तक उनके साथ व्यक्तिगत बैठक से इंकार किया है। ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि सिद्धू को नियुक्त करने का फैसला हाईकमान ने लिया है और यह स्वागत योग्य है। मोहिंद्रा ने कहा, “हालांकि, मैं उनसे (सिद्धू) तब तक नहीं मिलूंगा जब तक कि वह कैप्टन अमरेन्द्र से नहीं मिल जाते और उनके साथ अपने विवादों को हल नहीं कर लेते”, उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं और वह (मोहिन्द्रा) उनके प्रति कर्तव्यनिष्ठ हैं। CLP नेता होने के अलावा, मुख्यमंत्री उस कैबिनेट का भी नेतृत्व करते हैं , जिसमें वह एक हिस्सा हैं, महिन्द्रा ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान सिद्धू कैप्टन अमरिंदर के साथ सभी मुद्दों को नहीं सुलझाते, तब तक उनसे बातचीत की कोई संभावना नहीं है l मोहिंद्रा ने कहा, “हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसलिए जब तक उनके और CM के बीच के मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक मैं श्री सिद्धू से मिलने से परहेज करूंगा।”
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024