जालंधर (योगेश सूरी) : बार-बार भाजपा नेताओं व उम्मीदवारों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का कल शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहली बार डट कर विरोध किया व इस अवसर पर दोनों तरफ से हाथापाई और पत्थरबाजी भी हुई । घटना के समय पुलिस प्रशासन भी वहां मौजूद था। घटना अमृतसर के लोपोके के अंतर्गत आते गांव भट्टेवड में हुई जहां भाजपा नेता मुखविंदर सिंह माहल की तरफ से एक चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। दोनों तरफ से हुई हाथापाई व पत्थरबाजी में कुछ लोगों के घायल होने का समाचार हैं। इसी बीच भाजपा के शांतिपूर्ण कार्यक्रम में खलल डालने पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में वह आज SSP ग्रामीण कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं। बता दे की पूरी घटना बुधवार शाम की है।
अमृतसर में लोपोके के अंतर्गत आते गांव भट्टेवड में भाजपा नेता मुखविंदर सिंह माहल की तरफ से एक चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता झंडे लेकर पहुंच गए। जिसके बाद गांव भिट्टेवड के मुख्य भाजपा प्रचारक मुखतयार सिंह, अनूप सिंह, जगबीर सिंह और तजिंदर सिंह की किसानों के साथ बहस शुरू हो गई।पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन बहस के दौरान दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज और फिर धक्का मुक्की तक पहुंच गई। पुलिस अभी दोनों पक्षों के बीच दीवार का काम कर रही थी। इसी बीच किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।भाजपा कार्यकर्ताओं के पहली बार विरोध को देखते हुए किसानों को बचाव करने के लिए आखिरकार वहां से भागना पड़ा l इस दौरान पत्थर बाजी में दोनों तरफ से कुछ लोग घायल हो गए l जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचा फस्ट एड दिया गया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया है कि पुलिस की तरफ से पत्थर बरसाने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे खफा होकर किसान अब आज गुरुवार SSP रूरल कार्यालय पहुंचेंगे और घेराव करेंगे। जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, किसान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।