लंदन में खालिस्तानियों द्वारा भारतीय झंडे का अपमान करने की घटना को शिवसेना सूर्यवंशी ने बताया देश की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान के लिए खतरा

जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना सूर्यवंशी ने लंदन में खालिस्तान समर्थको द्वारा भारतीय झंडे का अपमान किए जाने और केंद्रीय विदेश मंत्री की गाड़ी को जबरन रोकने की कोशिश करने की घटना की कड़ी निंदा की है। इस मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग सिमी शर्मा, राष्ट्रीय वाइस प्रधान प्रवीण दत्ता, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अमित चड्ढा, पंजाब प्रधान पुनीत शर्मा, पंजाब सचिव जश्न बेदी ने कहा कि खालिस्तान समर्थक ऐसे हरकतें करके भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान पर सीधा हमला कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। उन्होने कहा कि विदेश में लगातार बढ़ रही भारत विरोधी गतिविधियों एक गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर शिवसेना सूर्यवंशी ने भारत सरकार से मांग की है कि इस मामलो को ब्रिटेन सरकार के सक्षम उठाया जाए और खालिस्तान समर्थकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।