जालंधर (हितेश सूरी) : आज भाजपा कार्यालय जालंधर में पंजाब के कन्वीनर राकेश शर्मा , लोकल बॉडी सेल पंजाब के महासचिव अश्वनी भंडारी एवं भाजपा जिला जालंधर शहरी के प्रधान सुशील शर्मा की उपस्थिति में लोकल बॉडी सेल जालंधर के प्रधान ललित कुमार कपिल (बिट्टू पंडित ) द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। विनीत सहगल एवं संजीव भंडारी को महासचिव, नवनीत कुमार (मिंटू ),मुनीष अरोड़ा, डॉ अजय कालिया एवं संजय कालिया को उपप्रधान, नितिन जस्सी, संजीव भारद्वाज, पवन कपूर एवं राजेश अग्रवाल को सचिव बनाया गया। सभी सदस्यों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया ।सभी घोषित पदाधिकारियों द्वारा आने वाले चुनावों में पार्टी हाईकमान के आदेशों का पालन करते हुए पार्टी की नीतियों को घर-घर में प्रचार करने हेतू पार्टी का विस्तार करना एवं पंजाब में भाजपा की सरकार बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने की शपथ ली गई।