जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अभी-अभी जालंधर से बड़ा समाचार प्राप्त हो रहा है कि पुलिस ने जालंधर वैस्ट से भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर पर शिकंजा कस दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने प्रदीप खुल्लर को हरविन्दर कौर मिंटी झगड़े मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर मिंटी पर तंज कसने और मैसेज लिखने के मामले में प्रदीप खुल्लर की गिरफ्तारी हुई है। बता दे कि भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला के काफी करीबी है। अदालत ने प्रदीप खुल्लर को दो दिन के लिए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर के खिलाफ हरविंदर कौर मिंटी ने थाना छह में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया था, इसी मामले में प्रदीप खुल्लर कुछ देर से अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिस पर अदालत ने अब गिरफ्तारी वारंट जारी किए । सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आज पुलिस ने खुल्लर को कपूरथला रोड स्थित एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया है। हालांकि खुल्लर का दावा है कि उन्होंने खुद थाना छह दाकर सरेंडर किया है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024