जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी जालंधर सैन्ट्रल से पार्टी के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा की सैन्ट्रल विधानसभा हल्के में पकड़ मज़बूत होती जा रही है l इसी संदर्भ में आज भाजपा नेता व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह हैप्पी, संत नगर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ AAP में शामिल होने व आप के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की घोषणा की है l श्री हैप्पी व उनके साथियो का आप पंजाब डॉक्टर विंग के सह-अध्यक्ष और 2017 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की तौर पर कड़ी टक्कर दे चुके डा. संजीव शर्मा ने पार्टी में स्वागत किया। और कहा की श्री हैप्पी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मज़बूती मिली है l इस अवसर पर बड़ी संख्या में जमा हुए युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ संजीव शर्मा ने कहा की कैप्टन सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में घर-घर नौकरी के वायदे के साथ युवाओ को रोजगार कार्ड जारी किए थे पर कैप्टन सरकार इसमें पूर्ण रुप में फेल हुई है l उन्होंने कहा की सत्ता में आने पर आप सरकार 2022 के बाद कैप्टन कार्ड पर ही युवाओ को रोजगार प्रदान करेगी। उन्होने कहा की रोजगार के लिए नामांकित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने तक बेरोजगारी बोनस भी प्रदान किया जाएगा। डा. संजीव शर्मा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में कहा की पंजाब के कॉलेज बंद होने की कगार पर हैं क्योंकि लाखों 10+2 छात्र उच्च अध्ययन के लिए विदेश जा रहे हैं, जिससे पंजाब की युवा शक्ति और राजकोष का भारी नुकसान हो रहा है। इसका कारण पिछले 15 साल का खराब शासन है।उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को झूठ का बंडल बताते हुए कहा की वह 85% वादों को पूरा करने का दावा कर रहे है, जो पूरी तरह से झूठ हैl डा. शर्मा ने कहा की कांग्रेस शासन का आलम यह है की कांग्रेस के विधायक व नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने दे रहे हैं। पार्टी में शामिल होने पर परमजीत हैप्पी ने कहा कि वह पंजाबियों के साथ भाजपा सरकार के सौतेले व्यवहार से नाखुश हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ पार्टी में शामिल होने वालों में इंद्रजीत सिंह, राजू, अंजना, रेणु, चिराग, पंकज कुमार, हरिंदर, अनिल यादव व सनी आदि के नाम मुख्य है l सुभाष प्रभाकर और गुरप्रीत कौर जिला संयुक्त सचिव महिला विंग ने बैठक में शामिल महिलाओं को धन्यवाद दिया l इस अवसर पर ब्लाक प्रधान तेजपाल सिंह व वार्ड प्रधान केके शर्मा भी उपस्थित थे l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025