दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर!!

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एजुकेशन (C.B.S.E) द्वारा जल्द ही घोषित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आंसरशीटस के मूल्यांकन की प्रक्रिया कई ईवैल्यूऐशन केंद्रों पर पूरी हो चुकी है जबकि कईयों में ईवैल्यूएशन अंतिम चरण में है। सूत्रों की माने तो बोर्ड द्वारा दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा के रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक घोषित किये जा सकते है। वही ईवैल्यूएशन प्रक्रिया को तेजी से संपन्न करवाने के लिए स्कूलों का नया सैशन 1 अप्रैल से शुरू करने के निर्देश स्कूलों को दिए थे, अधिकतर स्कूल अपना नया सैशन मार्च में ही शुरू कर लेते हैं ताकि बोर्ड कक्षाओं का सिलेबस समय सिर पूरा होने के बाद ज्यादातर ध्यान रिवीजन पर दिया जाए।