जालंधर (योगेश सूरी) : BJP दिल्ली पश्चिमी से BJP सांसद और सूफी गायक हंस राज हंस पर जालंधर या होशियारपुर से लोकसभा उम्मीदवार के रुप में दाव खेल सकती हैं। साथ ही दिल्ली पश्चिमी से बीजेपी किसी अन्य कैंडिडेट पर दांव खेल सकती है। बुधवार को बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी, जिसमें इसका ऐलान हो सकता है। फिलहाल किसी भी नेता ने इस पर खुलकर टिप्पणी नहीं की है।बता दें कि देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों से तैयारियां कर रही हैं। फिलहाल इलेक्शन कमिशन द्वारा तारीख जारी नहीं की गई है, मगर सियासत अभी से गर्मा गई है। संभावना है कि मई आखिरी या अप्रैल शुरुआत में चुनाव करवाए जा सकते हैं।बीजेपी चुनावों को लेकर कोई भी गलत कदम नहीं उठाना चाहती। बुधवार को दिल्ली में भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें ये फैसला लिया जा सकता है। जालंधर और होशियारपुर में भाजपा के पास लोकसभा को लेकर कोई प्रमुख चेहरा नहीं है, जिसके चलते इन दोनों जिलों में हंस राज हंस पर बीजेपी दांव खेल सकती है।बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो पार्टी दिल्ली में बड़े स्तर पर फेरबदल कर सकती है।
पहली सूची में इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पता चला है कि पार्टी इस सीट पर हंस राज हंस को हटाकर किसी अन्य दलित नेता को टिकट दे सकती है। कारण है कि इस सीट पर करीब 21 प्रतिशत दलित वोट बैंक है, जोकि बाकी वर्गों में सबसे ज्यादा है।हालांकि हंस राज हंस भी दलित नेता हैं, मगर फिर भी हंस राज हंस की जगह बीजेपी किसी अन्य नेता को मैदान में उतरा सकती है। वहीं, उन्हें पंजाब भेजा जा सकता है। जिससे बीजेपी पंजाब में भी मजबूत हो सके। क्योंकि हंस राज मूल रूप से जालंधर के ही रहने वाले हैं। सांसद हंस राज हंस मूल रूप से जालंदर के गांव शफीपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 अप्रैल 1962 में हुआ था। पंजाब के सूफी गायकों में हंस राज हंस अपने समय पर पहले नंबर पर थे। हंस राज हंस पाकिस्तान के सबसे बड़े गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ भी गाना गा चुके हैं। बता दें कि हंस राज के दोनों बेटे पंजाब के चर्चित गायक हैं। हंस राज हंस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सदस्य के रूप में की थी। जालंधर से 2009 का लोकसभा चुनाव लड़े थे। जिसमें वह हार गए। इसके बाद वह कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे। जहां उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बाद वह BJP में शामिल हुए और 2019 में BJP की ओर से दिल्ली पश्चिमी से चुनाव लड़े और जीत गए।