भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार प्रसार करके ‘आप’ बच नही सकती : हिक्की
कहा हरपाल चीमा जानते है उनके विधायक होंगे जल्द गिरफ़्तार
जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा भाजपा पर पंजाब सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाने वाले बयान के बाद पंजाब युवा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने आप सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को बदनाम करने हेतु विधायक ख़रीदने के बेवजह आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी द्वारा झूठा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बता दे कि पंजाब में आप के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में भाजपा पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा पंजाब में आप के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है और हर विधायक को 25 करोड़ रुपए का ऑफर भी दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पत्रकार वार्ता में जब हरपाल चीमा से नेताओं के नाम सार्वजनिक करने को कहा गया तो वह इसे जांच का विषय बताने लगे और चीमा ने समय आने पर इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड जैसे ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत अन्य सबूत सार्वजनिक करने की बात कही। श्री हिक्की ने कहा कि असलियत तो यह है कि भाजपा ने ‘आप’ के किसी विधायक को फ़ोन नही किया अगर किया है तो रिकॉर्डिंग सार्वजानिक करें। श्री हिक्की ने कहा कि आप के एक विधायक के इशारे पर पूरे पंजाब मे अवैध लाटरी का नेक्सस चलाया जा रहा है, जिसके ख़िलाफ़ हर रोज मीडिया मे खबरें छपने से इनको यह डर सता रहा है कि बहुत जल्द गिरफ़्तारी होनी तय है। श्री हिक्की ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने विधायक ख़रीदने वाली रिकॉर्डिंग दिखाने की बात कही थी परन्तु आज तक सार्वजानिक नहीं की और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री विजय सिंगला की भ्रष्टाचार वाली रिकॉर्डिंग होने की बात कही थी परन्तु आज तक सार्वजनिक नहीं की । श्री हिक्की ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को आप सरकार को गिराने की कोई ज़रूरत नही है, क्योकि जनता को मालूम है कि आम आदमी पार्टी सरकार अपने किए झूठे वादे व अपने विधायकों के अवैध कारोबारों के भारी भरकम भार से अपने आप ही गिर जानी है।