नासिक/महाराष्ट्र (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : एक तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है और जिंदगी मौत की जंग में ऑक्सीजन की मारामारी है। वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से अब तक करीब 22 मरीजों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप्प रही जिससे 22 मरीजों की जान चली गई। सभी मृतक मरीज वेंटिलेटर पर थे। जिस समय अस्पताल में यह घटना हुई तब वहां 171 मरीज मौजूद थे। कई मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक टैंक से ऑक्सीजन लीक हो गया था जिसकारण यह हादसा हुआ। टोपे ने इस घटना की जांच कराने की घोषणा की। इन कोविड-19 मरीजों का नासिक नगर निगम द्वारा संचालित एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की गहन जांच करेगी। टैंक से ऑक्सीजन का कथित तौर पर रिसाव होने का एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ मृत कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि “ऑक्सीजन की कम आपूर्ति” के कारण ये मौतें हुई हैं।
Related Articles
जालंधर को कल मिलेगा नया मेयर, डिप्टी मेयर एवं सीनियर डिप्टी मेयर : जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर ने वोटिंग प्रक्रिया गुप्त रखने की उठाई मांग
10/01/2025
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025