अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या व आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव
मुंबई। अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब बच्चन परिवार में कुचल चार लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार देर शाम को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थीl
महाराष्ट्र में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोशल मीडिया के जरिये ऐश्वर्या और आराध्या के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन का भी Covid19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। श्रीमती जया बच्चन जी का Covid19 टेस्ट नेगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
रैपिड टेस्ट में नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
इससे पहले मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया था कि रैपिड टेस्ट में तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बाद किए गए कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को हल्के लक्षण बताए गए हैं।
बच्चन परिवार तक कैसे पहुंचा वायरस
बच्चन परिवार तक कोरोना वायरस कैसे पहुंचा, इस पर संशय बरकरार है। आशंका जताई जा रही है कि अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना वायरस परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे। साउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।