BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

भारत विकास परिषद् (स) ने मनाया स्थापना दिवस
जालंधर सेन्ट्रल से शिअद-बसपा के सम्भावित उम्मीदवार मुख्यातिथि के रुप में हुए शामिल, किया पौधारोपण

जालंधर (हितेश सूरी) : भारत विकास परिषद् जालंधर साउथ द्वारा परिषद् का स्थापना दिवस आज चौधरी संत राम ग्रोवर पार्क 120 फुटी रोड में आयोजित किया गया l समारोह में जालंधर सेन्ट्रल से शिअद-बसपा के सम्भावित उम्मीदवार व पूर्व डिप्टी सीनीयर मेयर मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए l श्री भाटिया ने इस अवसर पर परिषद् के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया l श्री भाटिया ने समारोह में पेड़ो के महत्व पर अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला l इस अवसर पर सर्वश्री दविंदर अरोड़ा, अशोक चड्ढा,सतनन अरोड़ा, दर्शन जेरेवाल, अमृत लाल चड्ढा, अशोक सारंगल, के एल अरोड़ा, एच आर कोहली, अशोक कुमार जेरेवाल, रमेश विज, अमृतपाल सिंह भाटिया व अश्विनी कुमार उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!