
नवांशहर/खटकड़कलां/जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान ने आज नवांशहर के खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह स्थल पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। उन्होंंने पंजाबी में शपथ ली। उन्होंने अकेले शपथ ली। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू की गयी । भगवंत मान के शपथ लेने के बाद समारोह का समापन हो गया। बता दे कि आप के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसाेदिया भी पीली पगड़ी में समारोह में मौजूद रहे। समारोह स्थल पर लोग केसरिया व पीली पगड़ी और महिलाएं केसरिया दुपट्टे में नजर आ रही थी। मंच पर शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह और डा. भीमराव अंबेडरकर की फोटो लगी हुई थी।