

जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं धर्मशाला की तरफ से भगवान वाल्मीकि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले भव्य समारोह के निमंत्रण पत्र भेंट किये। इस दौरान भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला ऋषि नगर के चेयरमैन बनारसी दास खोसला व उनकी समस्त टीम ने न्यूज़ लिंकर्स वैब चैनल के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी, पुलिस कमिश्नर जालंधर नौनिहाल सिंह, डीसीपी जालंधर जगमोहन सिंह, डीसीपी नरेश डोगरा, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी (रजि.) के प्रधान राजिंद्र गिल, पार्षद शैली खन्ना, पार्षदपति विवेक खन्ना, सेल्फ एंप्लॉयड मेटाडोर टैक्सी यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह गिल भोला, एंटी करप्शन सोसाइटी (रजि.) के प्रधान जे.के आंनद व अन्य गणमान्यों को निमंत्रण पत्र भेंट किये। इस मौके पर श्री बनारसी दास खोसला ने मंदिर प्रांगण में होने वाले भव्य समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं धर्मशाला की ओर से 20 अक्टूबर दिन बुधवार को विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान करण थापर, जगदीश गिल, जितेंद्र सहोता, बलराज गिल, जयपाल गिल, विक्रम खोसला, संजीव गिल, यश पहलवान, रोहित गिल, गगन, कुंवर, गौतम खोसला, ओमजी खोसला व अन्य उपस्थित रहे।