
जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान वाल्मीकि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं धर्मशाला की तरफ से हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय चोपड़ा व योगाचार्य वीरेंद्र शर्मा से निमंत्रण पत्र जारी करवाया गया। भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला ऋषि नगर के चेयरमैन बनारसी दास खोसला व उनकी समस्त टीम ने श्री चोपड़ा से विशेष मुलाकात की।
इस मौके पर श्री बनारसी दास खोसला ने मंदिर प्रांगण में होने वाले कार्यकर्मों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला ऋषि नगर में 20 अक्टूबर दिन बुधवार को विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी और 7 बजे संकीर्तन व दीपमाला की जाएगी। इस उपरांत प्रभु का प्रसाद संगत में वितरित किया जायेगा। श्री खोसला ने यह भी बताया कि समारोह में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधान करण थापर, जगदीश गिल, जितेंद्र सहोता, बलराज गिल, जयपाल गिल, विक्रम खोसला, संजीव गिल, यश पहलवान, रोहित गिल, गगन, कुंवर, गौतम खोसला, ओमजी खोसला व अन्य उपस्थित रहे।