
जालंधर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल की अध्यक्षता में अलावलपुर स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे बाबा साहिब डा. भीमराव आम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 30 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे विशेष समारोह के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी की समूह लीडरशीप ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंदर गिल ने बताया कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहिब डा. भीमराव आम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में 30 अप्रैल को विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 10 बजे के.एस.एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल समीप नगर कौंसिल, अलावलपुर, जिला जालंधर में बहुत ही धूम-धाम एवं श्रद्धा से भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए बाबा साहिब का जीवन प्रेरणा का बड़ा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की बदौलत ही भारत में सभी नागरिकों को समानता, शिक्षा सहित अन्य मौलिक अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए बाबा साहिब ‘ज्ञान के प्रतीक’ है। बैठक में पार्टी के नैशनल चेयरमैन प्रिंसिपल मोहन लाल खोसला, नेशनल वाईस चेयरमैन प्रेम लाल सारसर, नैशनल सेक्रेटरी हरभजन फ़तेह जलाल, राष्ट्रीय उप-प्रधान लखवीर सिंह राजधान, इंचार्ज संत समाज उत्तर भारत महंत पंचानन, पंजाब प्रधान जुगराज सिंह, पंजाब प्रधान सफाई यूनियन सुंदर लाल, पंजाब चेयरमैन किसान विंग रणधीर सिंह संधू, यूथ विंग पंजाब चेयरमैन तीर्थ मट्टू, जनरल सेक्रेटरी पंजाब परमजीत पत्तड़, सेक्रेटरी पंजाब गुरप्रीत, आदमपुर हल्का प्रधान राजेश, आदमपुर हल्का सेक्रेटरी संदीप, सफाई मज़दूर यूनियन जिला उप-प्रधान कपूरथला शिव लाल मोठावाल, जनरल सेक्रेटरी हल्का आदमपुर कल्लू राम व अन्य उपस्थित रहे।