जालंधर (हितेश सूरी/असीम मिश्रा) : जालंधर नार्थ विधानसभा हल्के के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 64 में जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बिलकुल फेल हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 64 में पड़ते इलाके भगत सिंह कॉलोनी के बीचों बीच से निकलने वाले काला संघिया ड्रेन के किनारे बनी दीवारें में लगातार गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। जिसे लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान हो चुके है। इलाकानिवासियों का कहना है कि वार्ड नंबर 64 के पार्षद सुशील कालिया (विक्की) के निधन के बाद और वार्ड से आप के संभावित उम्मीदवार द्वारा विक्की कालिया सुसाइड केस में नामजद होने के बाद से वार्ड नंबर 64 बिलकुल लावारिस हो चुका है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासी इलाके के हालातों के बारे में कई बार इलाका विधायक और आम आदमी पार्टी के जालंधर नार्थ से इंचार्ज को शिकायत कर चुके है, लेकिन किसी भी नेता द्वारा हल निकालने की बात तो दूर वह मौका तक देखने नहीं आ रहे है।इलाकानिवासियों ने कहा कि आने वाले दिनों में मानसून दस्तक दे रहा है, जिससे इलाके में कभी भी बाढ़ आ सकती है और साथ ही इलाकानिवासी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित कई गंभीर बिमारियों की चपेट में भी आ सकते है। वही इलाकानिवासियों ने कहा कि जब इन दीवारों का काम करवाया गया था तब बहुत ही हलका मैटेरियल इस्तेमाल किया गया था, जिस कारण यह हालात पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर चुनावों में सभी राजनीतिक दलों के मेनिफेस्टो में इस ड्रेन को बंद करने का वायदा किया जाता है लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस ड्रेन को बंद करवाने का प्रयास तक नहीं किया। इलाकानिवासियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार, प्रशासन एवं जालंधर नगर निगम से अपील की है कि इस समस्या का समय रहते हल करवाएं और इस ड्रेन की सफाई करवाकर दीवारों की मुरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024