
जालंधर (हितेश सूरी) : RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत व खादी बोर्ड के डायरेक्टर कांग्रेसी नेता मेजर सिंह मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जहाँ आज मेजर सिंह को माननीय हाई कोर्ट से बहुत बड़ा झटका लगा है। सिमरनजीत द्वारा एक ‘कुआशिंग’ याचिका माननीय हाई कोर्ट में लगाई गई थी जिसे ‘एडमिट’ कर लिया गया है और नोटिस भी जारी किया गया है। आमतौर पर FIR से मात्र 1 माह के बीच बहुत कम कुआशिंग याचिकाएं एडमिट की जाती है। अगर इसी तरह सिमरनजीत तो अवश्य तेजिंदर बिट्टू को बदनाम करने वाले मेजर की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। अगर इसी तरह सिमरनजीत पक्ष में सब कुछ होता रहा और अदालत द्वारा उसके पक्ष में फैसला दिया जाता है तो आने वाले दिनों में मेजर सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।