जालंधर (हितेश सूरी) : बाला जी मैडिकोज एवं कोस्मैटिक द्वारा जालंधर हाईटस – 1 में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा की देखरेख में फ्री मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया l मैडिकल कैम्प का उद्घाटन सुखदेव सिंह (MD AGI) ने किया l
ब्लड कैम्प का आयोजन मैटेरोपोलिस द्वारा किया गया जबकि VCN द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधी लोगों को जागृत किया गया l कैम्प में ब्लड सैम्पल लिए गए व हैल्थ पेय सर्वे किए गए l इस अवसर पर विशाल चड्ढा, सुधीर पुरी(प्रतिनिधि पंजाब केसरी), बन्नी शर्मा (पंजाबी कलाकार प्रमोटर) ,जीवन गुप्ता, सरना जी, कमल सहगल (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), सुरजीत सिंह(VCN GROUPS), रविन्द्र कुमार, रिंकू नंदा, राजेन्द्र राजा (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) आदि विशेष रुप में उपस्थित हुए l