असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका : लोकसभा की सदस्य्ता रद्द होने की आशंका जताई

जालंधर (हितेश सूरी) : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह की लोकसभा मेंबरशिप पर खतरा मंडरा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमे अमृतपाल ने हाईकोर्ट से मांग की है कि उन्हें लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए। नियमों के मुताबिक, अगर सांसद अमृतपाल लोकसभा की कार्यवाही से 60 दिन गैर हाजिर रहे तो मेंबरशिप रद्द हो सकती है। सांसद अमृतपाल ने दलील दी है कि वह 46 दिनों से लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए हैं। सांसद अमृतपाल के वकील की तरफ से दायर याचिका में बताया गया उन्हें इस बारे में लोकसभा की तरफ से पत्र मिला है, जिससे यह सारी चीजे सामने आई है। हालांकि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब के सांसद हैं। इससे पहले अमृतपाल की तरफ से अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट को भी अपनी रिप्रेजेंटेशन दी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले 24 जून से दो जुलाई, 25 नवंबर तक 19 दिन, 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक 17 हाजिर रहे हैं।