
जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में एक युवक ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि युवक ने बाबा साहिब की प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए और उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त युवक को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई है। आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है। अमृतसर के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और वही आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ दलित समाज की तरफ से अमृतसर सहित राज्य के अन्य ज़िलें बंद की कॉल की जा रही है। जालंधर से अंबेडकर समाज दल के जिला प्रधान अजय मट्टू ने इस घटना की घोर निंदा की है और पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।