जालंधर (हितेश सूरी) : अंबेडकर समाज दल (ASD) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सनी दानव की अध्यक्षता मे ASD द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से जालंधर के प्रमुख वाल्मीकि नेता व समाज सेवक अजय मट्टू को जालंधर का जिला प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक मे नव-निर्वाचित जिला प्रधान अजय मट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकि महाराज के आशीर्वाद से सभी नेक कार्य किए जा रहे है ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब के दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों मे अपना विशेष योगदान देता रहूँगा। श्री मट्टू ने कहा कि आगामी दिनों मे वह कई महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं। श्री मट्टू ने अंबेडकर समाज दल भारत के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगे। इस अवसर पर पंजाब प्रधान एमप्ली सेल ओम प्रकाश, पंजाब प्रधान बलजीत सिंह लाली, पंजाब मुख्य सलाहकार सिकंदर गिल, संत समाज पंजाब के प्रमुख सुखदेव, कलवंत गिल, विनोद मट्टू, सागर, मुकेश वर्मा, विशाल मट्टू, जसविंद्र, विजय कुमार, राहुल मट्टू, जतिन थापर, प्रदीप, मनप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।