
जालंधर (हितेश सूरी) : शहर के विभिन्न बाजार, मॉल, पार्क सहित अन्य सार्वजानिक स्थानों पर उच्च स्तर पर नव वर्ष मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। न्यूज़ लिंकर्स के साथ विशेष बातचीत दौरान ADCP ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में शहर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जालंधर पुलिस कमिशनरेट द्वारा विशेष प्रबंध किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालो व हुल्लड़बाजी करने वालों पर जालंधर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि वही महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री चाहल ने कहा कि पुलिस उच्च अधिकारियों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी भी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सीपी जालंधर की हिदायतों का पूरी तरह से पालन करवाया जाए। श्री चाहल ने बताया कि शहर के पोर्श इलाके जैसे मॉडल टाउन, जवाहर नगर, पी पी आर मॉल, क्यूरो मॉल, गुरु नानक मिशन चौक सहित अन्य स्थानों पर शाम 6 बजे से ही नाके लगा दिए जायेंगे और पुलिस रात भर पेट्रोलिंग भी करेगी। गौरतलब है कि हर वर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष प्रबंध करती है और लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने और हुल्लड़बाजी करने से आगाह करने के लिए सख्त कार्रवाई किए जाने के संबंध में चेतावनी भी देती है मगर लोग पुलिस की ऐसी चेतावनी को खानापूर्ति मानकर नजरअंदाज करते रहते हैं।