जालंधर (हितेश सूरी) : PLRS के कर्मचारियों को पिछले 2 सालों से सालाना इंक्रीमेंट नहीं मिला है। इस सम्बन्ध में आज कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जालंधर कमेटी के सदस्यों ने जिला माल अधिकारी, जालंधर परमजीत सिंह सहोता के साथ मुलाक़ात करके उन्हें सारे मामले के बारे में विस्तार से बताया गया। कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आज स्टेट लेवल कमेटी की तरफ से एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि PLRS के कर्मचारियों को पिछले 2 सालों से सालाना इंक्रीमेंट नहीं मिल रहा , जिसके तहत कल यानी 12 अगस्त , 2021 को स्टेट लेवल कमेटी के आदेशानुसार डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड पंजाब जालंधर दफ्तर में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। स्टेट लेवल कमेटी पंजाब के सदस्यों ने जिला माल अधिकारी , जालंधर परमजीत सिंह सहोता को सारे मामले के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि PLRS के समूह कर्मचारियों को पिछले दो वर्षों से वार्षिक इंक्रीमेंट जारी नहीं किया जा रहा है व किसी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ जैसे कि महँगाई भत्ता आदि भी नहीं दिया जा रहा है l इससे समूह कर्मचारियों के वेतन में असुविधा हो रही है l बता दे की PLRS को दिया जाने वाला वार्षिक इन्क्रीमैंट सोसायटी के अपने लाभ में से दिया जाता है जिससे सरकार पर इसका कोई वित्तीय भार नहीं पड़ता l पिछले दिनो सूबा प्रधान सतिंदर सिंह की तरफ से कहा गया था कि अगर कर्मचारियों की जायज मांगों को नजरअंदाज किया गया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इंक्रीमेंट ना मिलने पर आने वाले समय में एडिशनल फर्द केंद्रों का चार्ज छोड़ा जाएगा और साथ ही आने वाले दिनों में किसानो के करजा माफी के संबंधी काम और हर तरह की रिपोर्ट संबंधी काम भी बंद किया जाएगा । इस मौके पर जिला माल अधिकारी परमजीत सिंह सहोता ने कमेटी के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगो पर विचार-विमर्श किया जा रहा है , वह जल्द ही इस मामलो को पंजाब सरकार के समक्ष रखेंगे। इस मौके पर कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जालंधर के सदस्यों ने जिला माल अधिकारी परमजीत सिंह सहोता का धन्यवाद किया। श्री सहोता को ज्ञापन देने वालों में PLRS के पदाधिकारी सर्वश्री कर्णवीर सिंह , प्रतिक सिंह , मनजीत सिंह , संदीप वर्मा , रजनी व अन्य शामिल हुए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024