BREAKINGDOABAPOLITICSPUNJAB

पिछले दो सालों से बकाया सालाना इंकरीमैंट ना मिलने के कारण PLRS के मुलाजिमों में भारी रोष ; माननीय डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड पंजाब को सौंपा मांग-पत्र

जालंधर (हितेश सूरी) : आज कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन स्टेट लेवल कमेटी के सदस्यों ने माननीय डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड पंजाब से मुलाकात करके उनको सारे मामले के बारे में अवगत करते हुए बताया कि अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 से उनका बकाया इंक्रीमेंट अभी तक पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसाइटी की तरफ से उनको नहीं दिया गया । उन्होंने बताया कि 2 साल का बकाया इंक्रीमेंट ना मिलने के कारण पी.एल.आर.एस. के मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है। कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आज स्टेट लेवल कमेटी की तरफ से एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि PLRS के कर्मचारियों को पिछले 2 सालों से सालाना इंक्रीमेंट नहीं मिल रहा जिसके रोष स्वरूप 2 दिन के लिए स्टेट लेवल कमेटी के फैसले अनुसार डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड दफ्तर जालंधर में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।स्टेट लेवल कमेटी पंजाब के सदस्यों ने माननीय डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड पंजाब जी के ध्यान में लाया गया है की PLRS के समूह कर्मचारियों को पिछले दो वर्षों से वार्षिक इंक्रीमेंट जारी नहीं किया जा रहा है व न ही किसी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ दिया जा रहा है l इससे समूह कर्मचारियों के वेतन में असुविधा हो रही है l PLRS यह स्टाफ को इन्नकरीमैंट के इलावा ओर किसी किस्म का कोई वित्तीय लाभ जैसे कि महँगाई भत्ता आदि नहीं दिया जाता, जिस कारण सभी मुलाजिमों की तनख़्वाह में रुकावट आ गई है। बता दे की PLRS को दिया जाने वाला वार्षिक इन्क्रीमैंट सोसायटी के अपने लाभ में से दिया जाता है जिससे सरकार पर इसका कोई वित्तीय भार नहीं पड़ता l इस मौके पर यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी व कैशियर संदीप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इस सम्बन्ध में विधायक सुशील कुमार रिंकू को भी ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसके कारण समूह कर्मचारियों ने आज के दिन डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड दफ्तर जालंधर में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतिंदर सिंह ने कहा कि अगर कर्मचारियों की जायज मांगों को नजरअंदाज किया गया तो संघर्ष और भी तेज किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सतिंदर ने आगे कहा कि इंक्रीमेंट ना मिलने पर आने वाले समय में एडिशनल फर्द केंद्रों का चार्ज छोड़ा जाएगा और साथ ही आने वाले दिनों में किसानो के कर्जा माफी के संबंधी काम और हर तरह की रिपोर्ट संबंधी काम भी बंद किया जाएगा । यूनियन के फैसले के अनुसार संघर्ष कल 30-07-2021 इसी तरह शांति पूर्वक डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड पंजाब जालंधर दफ्तर में किया जाएगा। इस अवसर पर तरनवीर सिंह बेदी , दीपक कुमार , दविंदरपाल सिंह , कुलदीप सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!