
लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ): ब्यास रेलवे ट्रैक पर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस प्रदर्शन के चलते शताब्दी सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मिली ताजा जानकारी के अनुसार मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के करीब 200 किसानों ने ब्यास स्टेशन के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। गन्ना किसानों ने मिलों से गन्ने की रकम न मिलने के कारण सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है जिस कारण रेलगाड़ियों का आवागमन रूक गया है। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है।