चंडीगढ़/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाबी फिल्मों के अदाकार संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू द्वारा बनाया गया संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिन पूर्व इस संगठन की कमान एक 29 साल के नौजवान अमृतपाल सिंह ने संभाली है, जोकि दुबई से 20 साल बाद लौटा है। गौरतलब है कि इसकी स्थापना युवाओं को सिख पंथ के रास्ते पर लाने व पंजाब को ‘जगाने’ के लिए की गयी थी और साथ ही इस संगठन का एक मकसद पंजाब के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक मद्दों को उठाने के लिए भी किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इस संस्था का एक विवादित लक्ष्य भी है, पंजाब की ‘आजादी’ के लिए लड़ाई और एक कार्यक्रम के दौरान अमृतपाल के द्वारा राष्ट्र विरोधी बातें कहीं गईं, जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह को लेकर जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे जसबीर सिंह रोड़े का बड़ा बयान सामने आया है। जसबीर सिंह रोड़े ने कहा है कि अमृतपाल सिंह ‘भिंडरावाले’ का वारिस नहीं है। रोड़े ने कहा कि कोई भी ‘भिंडरावाले’ जैसा नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि अमृतपाल का अपना एजेंडा है, जिसे लेकर वह काम कर रहा है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024