
जालंधर (हितेश सूरी) : अम्बिका वैलफेयर क्लब न्यू संतोख पुरा अम्बिका कॉलोनी में 19वां भगवती जागरण 30 अक्तूबर दिन शनिवार को बहुत श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। जागरण के उपलक्ष्य मे कमेटी द्वारा झंडा चढाने की रस्म अदा की गयी । बता दे कि पंडित विष्णु दत जोशी जी ने पूजा अर्चना करके झंडा चढाने की रस्म अदा की। इस दौरान सभी कमेटी मैम्बर व मुहल्ला निवासी शामिल हुए। बता दे कि पंडित विष्णु दत जोशी जी ने पूजा अर्चना करके झंडा चढाने की रस्म अदा की । इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में कमेटी के चेयरमैन अशोक नंदा व दर्शन लाल नरूला उपस्थित हुए। उन्होंने कमेटी के सभी मैंबरों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान संजीव नरूला , संजीव वर्मा , सुमित कालिया , रमन हतिंदर सिंह , दलजीत सिंह , लवी , राकेश चौधरी , हरीश चौधरी , अमर नाथ शर्मा , जोगिन्दर शर्मा , बलजीत कौर , प्रीति नरूला , अनूपा ,रजनी, स्नेह व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।