
जालंधर (हितेश सूरी) : नशे जैसी बुराईयों के विरुद्ध लड़ने का संकल्प ही अमर शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है l उक्त शब्द स्थानीय शहीद भगत सिंह चौंक में अमर शहीद के 114 वें जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने प्रगट किए l आप के युवा विंग द्वारा इस अवसर पर आयोजित एक समारोह का नेतृत्व करते हुए डा. शर्मा ने कहा की अमर शहीद भगत सिंह के सपनों के पंजाब के युवा आज नशे जैसी बड़ी बुराई से जूझ रहे है lइसलिए ऐसे समय पर नशे जैसी बड़ी बुराई के विरुद्घ लड़ाई लड़ने का संकल्प ही युवाओं की अमर शहीद को उनके जन्मोत्सव पर सच्ची श्रद्धांजलि है l इस मौके पर आप टीम के सभी सदस्यों व युवा विंग के नेताओं द्वारा अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर परमजीत हैप्पी , रमन कौल , प्रभजोत सिंह , तरुणपाल सिंह रिम्पी , यादविंदर सिंह सुच्ची पिंड , सूरज अग्निश , परितोष शर्मा , चिराग राजपूत सहित 50 नौजवान शामिल हुए।