
जालंधर (हितेश सूरी) : युवाओं की प्रेरणा के स्त्रोत व देश-विदेश में कुश्ती को ने आयाम देने वाले स्वर्गीय उस्ताद श्री बलकार पहलवान जी की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्री देवी तालाब मंदिर में उनकी याद में श्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते केवल अखाड़े के तमाम शागिर्दों की उपस्थिति में स्वर्गीय उस्ताद श्री बलकार पहलवान जी के पुत्र और अखाड़े के उस्ताद वीरेंद्र पहलवान की देखरेख में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।