
जालंधर (हितेश सूरी) : महात्मा ज्योतिराव फूले जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) द्वारा 13 अप्रैल को गुरुग्राम (हरियाणा) में ‘राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (पंजाब यूनिट) के जॉइंट सेक्रेटरी जोगिन्दर सिंह सैनी ने बताया कि समिति के राष्ट्रीय प्रधान दिलबाग सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन’ में देशभर में सैनी समाज के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे लोग शामिल होंगे और वही लाखों की तादाद में सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य, मरार, माली समाज के लोग शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि समिति के पंजाब प्रधान लवलीन सिंह सैनी के नेतृत्व में भारी संख्या में नौजवान कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज के प्रति बढियां कार्यगुजारी करने वालों का विशेष सम्मान किया जायेगा। गौरतलब है कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री शगन भुजबल एवं सैनी समाज से सम्बंधित सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायक व अन्य शामिल होंगे। इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (पंजाब यूनिट) के जॉइंट सेक्रेटरी जोगिन्दर सिंह सैनी ने समूह सैनी समाज से जुड़े परिवारों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।