AGTF in Action : बरनाला के बाद अब मोगा में बड़ी कार्रवाई ; संतोख सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड गैंगस्टर गोपी डल्लेवालिया काबू, DGP ने टवीट् कर दी जानकारी
जालंधर (योगेश सूरी) : AGTF द्वारा गत दिनों बरनाला पुलिस के साथ एक संयुक्त आप्रेशन में बंबीहा गैंग के 4 गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद काबू करने के बाद अब मोगा में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी डल्लेवालिया को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर गोपी डल्लेवालिया मोगा के संतोख सिंह मर्डर केस का मास्टरमाइंड है। इस संबंध में DGP पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी है। गैंगस्टर गोपी डल्लेवालिया गोरू बच्चा ग्रुप का मेंबर है। गोपी डल्लेवालिया और गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा संतोख सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं। गोपी डल्ले वालिया भगौड़ा भी था।
उसके खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश, जबरन वसूली, हथियार एक्ट आदि जैसे 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं संतोख सिंह मर्डर केस में मोगा थाना सिटी वन पुलिस ने 16 जुलाई को हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोगा पुलिस के साथ एक संयुक्त आप्रेशन में गोपी डल्ले वालिया गैंग के 3 शूटरों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था। अब मास्टरमाइंड डल्लेवालिया भी काबू कर लिया गया है ।बता दे की 16 जुलाई 2023 को 4 हमलावरों ने मोगा में संतोख सिंह के घर में घुसकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले निर्मल सिंह उर्फ निम्मा, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा और जसकरन सिंह उर्फ करन को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस को 10 जिंदा कारतूस समेत .32 बोर की पिस्टल समेत मर्डर की वारदात में इस्तेमाल हुंडई वरना कार भी बरामद हुई थी।