जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के एसीपी सैंट्रल निर्मल सिंह द्वारा शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान जसवीर बग्गा के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत आज डीसीपी अंकुर गुप्ता के पास दी गई। इस दौरान कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहें। इस मौके पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस के एसीपी निर्मल सिंह का अगर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा, यह अब किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से पंजाब पुलिस ही पंजाब सरकार को चला रही है और अगर सीएम भगवंत मान ने समय रहते पुलिस के बर्ताव को ठीक नहीं किया तो उनकी सरकार का हाल भी बाकियों जैसा होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने आम जनता पर जुल्म करने बंद न किए तो जनता सड़को पर उतर आएगी। उन्होंने कहा कि आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीसीपी अंकुर गुप्ता को शिकायत सौंपी है। डीसीपी अंकुर गुप्ता ने जांच करने का भरोसा दिलाया है।
इस अवसर पर जसबीर बग्गा ने कहा कि वह पिछले दिन कोट राम दास की रहने वाली नीलम के साथ थाना रामामंडी गए थे, जैसे ही वह वहां पहुंचे तो गेट पर एसीपी निर्मल सिंह मौजूद थे। उन्होने कहा कि एसीपी निर्मल सिंह ने वहां खड़े सभी व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा 1 घंटे तक कुछ नहीं होगा जाओ। उन्होंने कहा कि मौजूद लोगो द्वारा जब कहा गया कि वह शिकायत देने आए है तो एसीपी ने मौजूद व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार किया। श्री बग्गा ने कहा कि एसीपी निर्मल सिंह के खिलाफ आगे भी कई बार शिकायत आ चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि अगर कारवाही नहीं की गई तो जल्द ही जनांदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मनदीप सिंह, जतिंदर सिंह, दविंदर कुमार,सुरिंदर बिला, जसविंदर सिंह,हरजोत सिंह, इंद्रजीत, डॉ विनीत शर्मा, गुरबक्श सिंह, नवीन भल्ला आदि मौजूद रहे।