जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में आज सुबह हुए एक हादसे का अत्यंत दुखद समाचार है l प्राप्त जानकारी के अनुसार DAV कॉलेज से मकसूदां रोड़ पर एक एक्टिवा सवार लड़की का भयानक एक्सीडेंट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही लड़की की मौत हो गई है। बता दे की मृतका की पहचान प्रभजोत कौर निवासी लिधडा गांव के रूप में हुई है व प्रभजौत कौर
ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की शहर में हैवी व्हीकल्स की एंट्री बैन होने के बाबजूद धड्डले से बड़े वाहन चल रहे है जो आए दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बनते है l लोगों ने मांग की है की निश्चित समय के बाद शहर में चलने वाले बड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए व इनका प्रवेश सख्ती से रोकना चाहिए l