BREAKING

AC के ज्यादा बिल से आप भी हैं परेशान, तो follow करें ये tips एंड tricks ; होगा हजारों का फायदा!!

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) :इस वक्त गर्मी अपने यौवन पर है l कई शहरों में दिन का तापमान 44डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है l मौसम विभाग (IMD) ने भी अगले कुछ दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने के संकेत दिए हैं l ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए अधिकतर लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया, और बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. इसके चलते एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग और बिजली की खपत दोनों बढ़ गई है.

लोगों की जेब पर पड़ रहा सीधा असर
हालांकि दिन-रात कई-कई घंटे AC चलते रहने का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा हैl AC गर्मी से तो राहत दे देता है, पर हर महीने आने वाला भारी बिजली का बिल लोगों की परेशानी बढ़ा देता है l जब हमने इस संबंध में एक्सपर्ट्स से बात की तो उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे जानने के बाद आप खुद हैरान हो जाएंगे. और यकीनन बिजली का बिल कम करने के लिए उनके बताएं ट्रिक्स को Follow करेंगे l

1. AC का जितना कम टेम्परेचर उतनी ज्यादा ठंडक?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ‘कुछ लोगों का मानना है कि एयर कंडीशनर के तापमान को जितना कम रखेंगे उतनी ही ठंडक मिलेगी. लेकिन ऐसा पूरी तरह से सही नहीं है. जल्दी से जल्दी कमरे को ठंडा करने के चक्कर में लोग अक्सर AC को 18 डिग्री सेल्सियस या उससे भी कम पर सेट कर देते हैं, जो AC पर ज्यादती करने जैसा है. इससे AC के गर्म होकर कट मारने या उसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता हैl
हमेशा 24°C पर चलाएं AC
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी, के अनुसार एयर कंडीशनर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है. यह तापमान मानव शरीर के लिए भी सही और आरामदेह है. सिर्फ इतना ही नहीं, शोध के अनुसार एयर कंडीशनर में बढ़ाया जाने वाला हर एक डिग्री तापमान तकरीबन 6 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है. ऐसे में बिजली के बिल में कटौती करने के लिए एयर कंडीशनर का औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की बजाय 24 डिग्री सेल्सियस रखेंl

2.ज्यादा स्टार मतलब ज्यादा बचत
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि AC या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस खरीदते वक्त उसकी शूटिंग का खास ध्यान रखना चाहिए. रेटिंग का सीधा कनेक्शन बिजली की खपत से होता है. जितना ज्यादा रेटिंग वाली डिवाइस होगी, बिजली का बिल उतना ही कम आएगा l 5-स्टार रेटिंग वाला एयर ​कंडीशनर आपके कमरे को सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से ठंडा करता है और बिजली की खपत को भी कम करता हैl

3.AC का टाइमर सेट करने की आदत डालें
अगर आपके एयर कंडीशनर में टाईमर सुविधा मौजूद है तो इसका सही उपयोग बेहद फायदेमंद होगाl टाइमर के साथ एयर कंडीशनर को बंद/चालू करने के लिए निर्धारित किया जा सकता हैl यह सुविधा न सिर्फ नींद के दौरान अपने आप एयर कंडीशनर को बंद या चालू करती है बल्कि साथ ही आम उपयोग की तुलना में बिजली की बचत भी करती है. इस सुविधा की आदत लंबे समय तक आपके बिल को कम रखने में मदद करेगीl

4. डोर लॉक पॉलिसी कराएगी फायदा

एसी से होने वाली बिजली की खपत को करने के लिए आप ‘दरवाजा बंद पॉलिसी’ भी अपना सकते हैं. इसके तहत आपको कमरे के दरवाजों और खिड़कियों को बंद करना होता है और फिर पर्दों से ढकना होता है l ऐसा करने से रूम की ठंडक बनी रहेगी, और एयर कंडीशनर भी तेजी से और प्रभावशाली ढंग से कमरा ठंडा करेगा. साथ ही AC मशीन पर बेवजह का बोझ भी नहीं पड़ेगा.

5. चुनें स्मार्ट एयर कंडीशनर
स्मार्ट एयर कंडीशनर ठंडक और हवा के बहाव के बीच बेहतरीन तालमेल बनाए रखता हैl स्मार्ट एयर कंडीशनर कमरे के अंदर मौजूद लोगों की हलचल पर नजर बनाए रखता है और उनकी गतिविधि के अनुरूप अपनी प्रणाली को स्वचालित तरीके से बदलता रहता है. ये स्मार्ट एयर कंडीशनर ठंडक की जरूरतों को समझते हुए अपनी विधि को बदलते रहते हैं और बिजली की खपत को भी कम करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!