जालंधर (हितेश सूरी) : पिछली सरकारों से निराश पंजाब के युवाओं में आम आदमी पार्टी एक उज्जवल भविष्य की गारंटी के साथ पंजाब में नई सरकार बनाने के प्रयास कर रही है l जिसको लेकर सभी वर्गों में विशेषकर युवाओं में आप को लेकर उत्साह पूरे चरम पर है l उक्त विचार आज जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने स्थानीय मास्टर तारा सिंह नगर में अपने आवास पर युवाओं के एक भारी इक्टठ रो सम्बोधित करते हुए कहे l बता दे की इस अवसर पर डा. संजीव शर्मा के प्रभावशाली सम्बोधन से उत्साहित के 20 युवाओं ने श्री शर्मा के नेतृत्व में आप में शामिल होने की घोषणा की lअपने आवास पर आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में, राज्य के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष व जालंधर सैन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के आह्वान पर चोगिट्टी क्षेत्र के 20 से अधिक युवाओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी द्वारा घोषित युवा-हितैषी नीतियों पर सहमति प्रकट करते हुए आप में शामिल होने की घोषणा की व डा. शर्मा को पूर्ण विश्वास व समर्थन का वायदा किया । डा. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कोविड के समय में भी दिल्ली में आप का रोजगार सृजन, स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के रूप काम करने वाले युवाओं को भुगतान किए गए भत्ते श्री केजरीवाल की दूरदर्शिता का प्रमाण था l उन्होंने कहा की श्री केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं को अत्यंत निकट से समझ कर उनके लिए प्रभावशाली योजनाएं तैयार की है l इस अवसर पर सुभाष प्रभाकर, ब्लाक प्रधान मनजीत सिंह, तेजपाल सिंह, राजीव भारद्वाज, प्रभजोत सिंह, परितोष, परमजीत हैप्पी व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025