#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

आप को अलविदा कह चुके डा. संजीव शर्मा कांग्रेस में हो सकते है शामिल, कल कर सकते है रस्मी घोषणा!!
परगट सिंह, चौधरी संतोख व अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रयासों से सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से कांग्रेस उम्मीदवार बेरी को मिल सकती है आक्सीजन!!

जालंधर (हितेश सूरी): आप को अलविदा कह चुके जालंधर से आप के राज्य स्तरीय नेता व जालंधर की सेन्ट्रल सीट से आम आदमी पार्टी के प्रबल उम्मीदवार रहे डा. संजीव शर्मा ने आप के टिकट प्रकरण के बाद आज बदलते समीकरणों के बीच कांग्रेस में अपनी घर वापसी करने का मन बना लिया है हलांकि उन्होंने इस सम्बंध में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है l सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में डा शर्मा कल बड़ी घोषणा कर सकते है l बता दे की डा संजीव शर्मा जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में भारी जनाधार वाले एकमात्र आप नेता थे l पार्टी द्वारा टिकट बांट प्रकरण में दरकिनार करने का दंश झेल रहे डा संजीव शर्मा पर विभिन्न राजनीतिक पार्टीओ का भारी दबाव चल रहा था व अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगातार डा संजीव शर्मा से सम्पर्क बनाए हुए थे l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी के जालंधर सैंट्रल से नेता डॉ. संजीव शर्मा कांग्रस पार्टी में शामिल करवाने के लिए एक बैठक हरीश चौधरी के साथ एक होटल में की गई । इस दौरान परगट सिंह, बावा हेनरी, सुशील रिंकू, डॉ. नवजोत दहिया, बलराज ठाकुर व राजेन्द्र मौजूद थे। गौरतलब है कि राहुल गांधी के पंजाब दौरे को लेकर कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी विधायक व कांग्रेस नेता के साथ प्रोग्राम की तैयारियों में जुटे हुए हैं l डा संजीव शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में राजनीतिक समीकरण एक दम बदल जानें व कांग्रेस का खेमा मज़बूत होने की सम्भावनाएं बड़ गई है क्योंकि कांग्रेस के वर्तमान विधायक व उम्मीदवार इस समय काफी कमजोर स्थिति में चल रहे थे l बताते चले की डा. शर्मा द्वारा हलांकि इस संबंध में कल रस्मी घोषणा की जाएगी पर आज की बैठक के बाद कांग्रेसी खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के ज्यादातर हल्कों में डा संजीव शर्मा का भारी जनाधार है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!