जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी द्वारा सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में वार्ड स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बनाया जा सके व पार्टी को बूथ स्तर पर मज़बूत बनाया जा सके l सेन्ट्रल हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आज वार्ड नं 18 के अध्यक्ष डा. अमरजीत सिंह ने सूर्या एन्क्लेव में एक बैठक का आयोजन किया l बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. संजीव शर्मा ने बूथ स्तर पर आप कार्यकर्ताओं की मजबूत टीमें बनाएं जाने पर जोर दिया व इसके लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए l डा. शर्मा ने कहा आप कार्यकर्ताओं के आपसी तालमेल से ही पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त व सामर्थ बनाया जा सकता है l आप के डाक्टर विंग के राज्य सह-अध्यक्ष डा. शर्मा ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब हितैषी नीतियों व योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल जी की पहली गारंटी गरीब और मध्यम वर्ग को आर्थिक रुप में समृद्ध बनाने में सहायक होगी lआप पंजाबियों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ समझौतों पर भी पुर्नविचार कर रही है जिन्होंने कैप्टन सरकार को चुनावी फंडिंग की है l इस बैठक में सर्वश्री तेजिंदर कुमार, दर्शन शर्मा, कश्मीरा सिंह, सतपाल सिंह ढिल्लों, स्वर्ण सिंह, दविंदर वालिया व अन्य परिवारों ने आप में शामिल होने की घोषणा की l बैठक में पवन शर्मा ने न्यू कमल विहार क्षेत्र में पिछले एक माह से दूषित जल आपूर्ति के मामले का उल्लेख करते हुए बताया की डा. संजीव शर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत मामले को हल करवाने के लिए कार्रवाई की, जिसकी सारे क्षेत्र में सराहना हो रही है l उन्होंने बताया वार्ड के पार्षद व हल्का विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों की इस गम्भीर शिकायत को अनसुना किया जा रहा था। बैठक में तेजपाल सिंह ब्लाक प्रधान, गुरप्रीत कौर, परवीन कुमारी, सुभाष प्रभाकर, संजय गिल सहित आप की टीम के सदस्य उपस्थित थे l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025