
जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर वैस्ट में पैराशूट उम्मीदवार उतार कर टक्साली नेताओं व वर्करों का विरोध झेल रही आम आदमी पार्टी अब जालंधर नार्थ में भी यही गलती दोहराने की राह पर दिखाई दे रही है l पार्टी सूत्रों के अनुसार टक्साली नेताओं को दरकिनार कर अब जालंधर नार्थ में भी आम आदमी पार्टी एक ऐसे चेहरे को टिकट देने की तैयारी में है जिसकी पृष्ठभूमि भी वैस्ट के उम्मीदवार की तर्ज पर ही है l कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए दावा ठोक चुके यह उम्मीदवार भी “बहुचर्चित” नेताओ की श्रेणी में शुमार है l बता दे कि आम आदमी पार्टी के वर्षों से चर्चा में चल रहे जोगिन्द्रपाल शर्मा को लेकर जालंधर की नार्थ विधानसभा सीट पर अच्छा – खासा उत्साह चल रहा था, ऐसे में अगर पार्टी कोई ऐसा निर्णय लेती है तो नि:संदेह आप की नार्थ सीट भी हाथ से जाती दिखाई देने लगी है l