जालंधर (हितेश सूरी) : करनाल में शांतमयी धरनाकरी किसानों पर पुलिस की तरफ से किए गए अत्याचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी जिला जालंधर की तरफ से आज हरियाणा की खट्टर सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पुतला-फूंक रोष प्रदर्शन किया गया। प्रैस को जारी बयान से ‘ आप ‘ के जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि हरियाणा के करनाल में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के लिए केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकारें जिम्मेदार है l उन्होंने कहा की किसानों की आवाज सुनने की बजाए भाजपा तालिबानी ढंग से किसानों की आवाज दबाने में जुटी है l इस अवसर पर लोकसभा इंचार्ज रमणीक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हुक्म पर हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर किए लाठीचार्ज के कारण एक किसान की मौत हो गई है और 10 किसान गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं। शहीद हुए किसान सुशील काजल के परिवार के साथ हमदर्दी जताते हुए जिला सचिव सुभाष शर्मा ने कहा की किसानी संघर्ष में शहीद हुए किसान मजदूरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा l मोदी- खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा भारत लोकतंत्र देश है, जोकि संविधान के अनुसार चलता है। देश के किसान अपनी मांगों के लिए संविधानिक रुप में अपनी मांगों को लेकर शांतमय संघर्ष कर रहे हैं, पर भाजपा सरकारें किसानों के संविधानिक हकों पर डाका डाल रही है। जोकि असल में लोकतन्त्र की हत्या है l जालंधर दिहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि आप पहले दिन से देश के किसानों, मजदूरों और आम आदमी के साथ खड़ी है। इस लिए ‘ आप ‘ के तरफ से आज पंजाब भर में जिला प्रबंधकी कम्पलैक्सों के सामने नरेंद्र मोदी तथा मनोहर लाल खट्टर सरकारों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए गए है।
उन्होंने भारतीय सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज करने के हुक्म देने वाले एस डी एम तथा पुलिस अधिकारियों को फौरन नौकरी से बर्खास्त करके उन्हों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने राजनीतिक आका को खुश करने के लिए आम नागरिकों पर जुलम करने से पहले दस बार सोचे। आप नेताओं ने मांग की इस अत्याचार के लिए समूची भाजपा व खट्टर सरकार को अन्नदाता किसान से जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए l इस अवसर पर पार्टी के राज्य प्रवक्ता डा संजीव शर्मा, डा शिव दयाल माली, उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, पूर्व DCP बलकार सिंह, रत्न सिंह ककड़कलां, सीमा वडाला जिला प्रधान महिला विंग,डाक्टर राजेश बब्बर सीनियर नेता, गुरप्रीत कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी महिला विंग, रिक्की मनोचा, बलबीर सिंह,गुरनाम सिंह, अनृतपाल यूथ ज्वाइंट सेक्रेटरी,दर्शन लाल भगत उप प्रधान एस सी विंग, शुभम सचदेवा,हरद्वारी लाल, नरेश शर्मा, मुख्तियार सिंह, सुख संधू, कार्तिक सहोता आदि उपस्थित थे।