जालंधर (हितेश सूरी) : आज शिवसेना टकसाली की बैठक जिला प्रधान राजू पहलवान की अध्यक्षता में हुई l बैठक में विशेष रुप में पहुंचे पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी व पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग) धर्मेंद्र मिश्रा ने बैठक को संबोधित किया l श्री बंटी ने कहा की जालंधर शहर में बेखौफ अवैध दडे-सट्टे का कारोबार चल रहा है, जिसकी हमने कई बार जालंधर प्रशासन को लिखती में शिकायतें भी दी हैं लेकिन यह अवैध दडे सट्टे का कारोबार प्रशासन कि कुछ काली भेड़ों की मिलीभगत से चल रहा है जिस कारण प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता lजिला प्रधान राजू पहलवान ने कहा की यह दडे सट्टा लॉटरी का अवैध कारोबार जालंधर के बस्ती अड्डा, फगवाड़ा गेट, बाजिया वाली मार्केट,पटेल चौक, गुड मंडी,ज्योति चौक, गढ़ा , चीमा चौक, आदि और भी कई जगह वह इलाकों में यह दडे सट्टे वा लाटरी का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है l पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग) धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लाटरी पूर्ण तौर पर बंद है लेकिन यह लाटरी का कारोबार पुलिस प्रशासन की कुछ काली भेड़ों की मिली भगत से चल रहा हैl शिव सेना नेताओं ने बताया की इस सम्बंध में कल 12 बजे थाना डिविजन 4 के SHO को लिखित में शिकायत दी जाएगी और उनके तुरंत इनके ऊपर कार्रवाई करवाई जाएगी!इस मौके नवीन थापर , सुरिंदर सोढ़ी आदि मौजूद थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024