#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

अरोड़ा-खत्री समाज के बाद अब झंग बिरादरी भी उतरी कालिया के समर्थन में!!
मुहल्ला इस्लामाबाद में झंग बिरादरी व मोहल्ला निवासियों ने कालिया को दिया भरपूर समर्थन!!

जालंधर (हितेश सूरी) : अरोड़ा-खत्री समाज के बाद झंग बिरादरी की तरफ से भी जालंधर सेन्ट्रल से भाजपा उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को समर्थन मिलने के बाद जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा को प्रचंड बल मिला है l मोहल्ला इस्लामाबाद में झंग बिरादरी व मोहल्ला निवासियों की तरफ से मनोरंजन कालिया के समर्थन में जबरदस्त बैठक की गई जिसमें श्री कालिया का भरपूर स्वगात किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा आढ़ती सेल जालंधर के प्रधान गोरी शंकर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मोहल्ला निवासियों ने फूलों के हार डालकर कालिया का स्वागत किया व चुनावों में उन्हें भारी वोटों से विजयी बनाने का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर कालिया ने लोगो से मिल रहे प्यार के लिए आभार प्रकट किया व सभी को कमल के फूल पर मोहर लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोहल्ला इस्लामाबाद, इस्लाम गंज, शक्तिनगर, विजय नगर व शहीद उधम सिंह नगर के इलावा जालंधर सेंट्रल से आये वोटरों ने खुले मन से कालिया जी को समर्थन देने का वायदा भी किया। इस अवसर पर विगा परिवार, सिक्का परिवार, कत्याल परिवार, शूर परिवार, चौहान परिवार, आनंद परिवार के साथ-साथ वेद रतन, कृष्ण कुमार विगा, बाल कृष्ण सिक्का, भूषण आनन्द, रवि आनंद, सुभाष मुंजाल, वरिंदर चड्ढा,राकेश पॉल्सन, राजीव मुंजाल, बबला शूर, शितिज ढल्ल, बबलू मगन, रिम्पू चावला, ललित कुमार कपिल, ऋतुराज मोती, प्रदुमन बाहरी, डंपी सिक्का, अभी सिक्का, शिव विगा, आशु विगा व उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!