जालंधर (हितेश सूरी) : सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर देर शाम कोविड पाबंदियों को लेकर जालंधर में सोमवार से अलग आदेशों की ख़बर को वायरल करने का गंभीर नोटिस लेते हुए डीसी जालंधर घनश्याम थोरी ने देर शाम यह स्पष्ट किया है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं हुआ और लोग अफ़वाहें फैलाने वालों से पूरी तरह सुचेत रहे। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अफ़वाहें फैलाने वालों को सख़्त चेतावनी देते हुए श्री थोरी ने कहा कि जो भी लोग इस कार्यवाही में शामिल पाए गए, उनके ख़िलाफ़ पूरी सख्ती इस्तेमाल की जाएगी। गुरूवार शाम को सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर वायरल हुए मेसेज अनुसार जालंधर में सोमवार से ग़ैर ज़रूरी दुकानों के खुलने के समय सम्बन्धित श्री थोरी ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद मेसेज है और लोगों को सोशल मीडिया पर कोविड पाबंदियों बारे और अन्य मैसेज के तथ्य और सच को अच्छी तरह चैक कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ने पंजाब सरकार की तरफ से जारी हुए कोविड आदेशों के बारे में पिछले दिन लोगों को हर स्तर पर सूचित कर दिया था और इसके बाद कोई अन्य आदेश जारी नहीं हुए। श्री थोरी ने लोगों को कहा कि वह इस प्रकार की अफ़वाहों से पूरी तरह चौकस रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024