जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में राजनीतिक पार्टियों के भीतर उठा-पटक की राजनीति जोरों पर है l वर्षों से दूसरी पार्टियों के “अंदरखाते” सम्पर्क में रहे या “अटैची पोल्टिक्स” वाले लोग पोस्टरों वैनरों की राजनीति में पीतल पर सोने की तरह चमक रहे है l ऐसे में जालंधर नार्थ से एक बड़ा समाचार सामने आ रहा है l सूत्रों के अनुसार भाजपा इस बार नार्थ सीट से एक ऐसे उम्मीदवार को चुनाव में उतार सकती है जो भाजपा के पर्यायवाची शब्द के रुप में भाजपा मे अपनी पहचान रखता है l सूत्रो के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता के पक्ष में हाईकमान का भी एक बड़ा पक्ष स्टैंड ले रहा है l पार्टी के खुफिया तंत्र द्वारा एक पार्टी उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवार की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक गतिविधियों में भी श्री कम्बोज को टिकट देने की मांग की गई बतायी जा रही है l बहरहाल बता दे की नार्थ सीट पर यदि भाजपा हाईकमान वोटरों को उनका लोकप्रिय नेता देकर कोई सरप्राइज देता है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी l (क्रमशः)