RELIGIOUS
नववर्ष के आगमन पर किला मोहल्ला में होगी श्री बाला जी की भव्य चौंकी!!
नववर्ष के आगमन पर किला मोहल्ला में होगी श्री बाला जी की भव्य चौंकी!!
वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर कम्बोज नें किया निमंत्रण पत्र रिलीज
जालंधर (हितेश सूरी) : वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर कम्बोज के सरंक्षण में नववर्ष के आगमन पर श्री बाला जी वैलफेयर सोसाइटी द्वारा श्री बाला जी महाराज की विशाल एवं भव्य चौंकी का आयोजन 31 दिसंबर को क़िला मोहल्ला में किया जा रहा है। चौंकी का निमंत्रण पत्र आज सभा के संरक्षक नवल किशोर कम्बोज ने रिलीज किया। इस मौके पर श्री कम्बोज ने कहा कि श्री बाला जी वैल्फेयर सोसाइटी द्वारा नववर्ष का स्वागत अत्यंत धार्मिक व श्रद्धा भाव से किया जा रहा है। उन्होंने समूह नगर निवासियों को चौंकी में सम्मिलित होने व श्री बाला जी का आर्शीवाद ग्रहण करने का आह्वान किया l इस अवसर पर युवा भाजपा नेता एडवोकेट हनी कम्बोज, बाबी हांडा, लव महाजन सहित समूह किल्ला मोहल्ला निवासी व सभा के सदस्यगण मौजूद थे।