
जालंधर (हितेश सूरी) : आज शनिचरी अमावस्या के पावन उपलक्ष्य में शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट (रजि.) द्वारा श्री शनि कृपा मूर्ति मंदिर में स्कूली विद्यार्थियों को वजीफे के रुप में जरुरत का सामान वितरित किया गया l इस अवसर पर विधायक राजेंद्र बेरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए ईशु जी महाराज ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ट्रस्ट द्वारा स्कूली बच्चों को वजीफा के रुप में स्कूली वस्तुए वितरित की गई, जिसमें कापी, पेन-पेंसिल और अन्य जरूरत का सामान जरूरतमंद बच्चों को दिया गया। उन्होंने कहा कि और भी जहां हमारी जरूरत होगी हम बच्चों की मदद करते रहेंगे। श्री ईशु ने कहा कि अगर विद्यार्थी को किसी भी सामान की जरूरत होती है तो हम से सीधा संपर्क करें, ट्रस्ट द्वारा उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहेl