जालंधर (हितेश सूरी) : आज शिवसेना समाजवादी व न्याय मोर्चा पंजाब द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बता दे कि न्याय मोर्चा पंजाब प्रधान राजू पहलवान व शिवसेना समाजवादी युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान न्याय मोचा के पंजाब प्रधान राजू पहलवान, शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी, युवा वाइस चेयरमैन पंजाब सुनील मामदू और युवा जिला प्रधान सुनील अहीर ने बताया कि जालंधर शहर में दड़े सट्टे का कारोबार बेखौफ चल रहा है । उन्होंने बताया कि न्याय मोर्चा पंजाब व शिवसेना समाजवादी की तरफ से कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित में शिकायत दे दी गई, लेकिन पुलिस की कुछ काली भेड़ें इन दडे सट्टे कारोबारियों से मिली हुई है ,जिस कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। उन्होंने बताया कि यह दडे सट्टे का कारोबार सरेआम बाजिया वाली मार्केट, गुड मंडी, सब्जी मंडी, ज्योति चौक, पटेल चौक, गढ़ा रोड, प्रताप बाग, मशी मार्किट, मिलाप चौक और कई जालंधर शहर के आसपास के इलाकों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय मोर्चा पंजाब व शिव सेना समाजवादी प्रशासन से मांग करती है कि 24 घंटो में अगर इन दुकानो को बंद करा कर इन पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी तो न्याय मोर्चा पंजाब व शिव सेना समाजवादी उनकी दुकानों के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करेगी और कार्रवाई करवाएंगी। इस अवसर पर पुनीत शर्मा पन्नू, युसुफ कल्याण, अर्जुन गिल, साहिल शर्मा, यतिन घई, साहिल सहोता व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024