“जानें जन की बात” – 6
CENTRAL CONSTITUENCY
सेंट्रल विधानसभा हल्के में हो सकता है बड़ा राजनीतिक विस्फोट!!
कांग्रेस के सजायाफ्ता विधायक व मन्दिर प्रकरण में फंसे पूर्व विधायक के बदल सकते है चेहरे!!
आम आदमी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के हक में उतर रहे लोग!!
-योगेश सूरी
जालंधर : रोज़ बदलते राजनीतिक घटनक्रम के बीच न्यूज़ लिंकर्स की गहन छानबीन व राजनीतिक पार्टियों के सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जालंधर की स्टार सीट सेंट्रल विधानसभा हलके में कांग्रेस और भाजपा के दोनों उम्मीदवारों के चेहरे बदले जाने की सम्भावना है। जहाँ तक कि सुनील जाखड़ के बेहद निकट रहे व नीले कार्ड और राशनों के घोटालें में चर्चा में रहे सजायाफ्ता विधायक राजेंदर बेरी को टिकट मिलने की संभावनाएं बिलकुल खत्म हो चुकी है। बता दे कि सरकारी सम्पत्ति व रेलवे फाटक पर ट्रेन रोक कर असमाजिक व्यवहार करने के आरोप में माननीय अदालत द्वारा विधायक बेरी को एक साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है, जिस पर वह जमानत पर है। दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व विधायक व श्री हनुमान मन्दिर टांडा रोड़ की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने व श्री हनुमान जी की अर्धनिर्मित मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में फंसे मनोरंजन कालिया की भी स्थित बेहद दयानीय है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में उनके द्वारा भ्रमित किए लोग भी अब खुलकर इस मामलें पर चर्चा करने लगे है l (विस्तार से पढ़े एक था मूर्ति भंजक) श्री कालिया के अत्यंत निकट सूत्रों के अनुसार लम्बी चली बिमारी व ने भी श्री कालिया का सामाजिक जीवन बहुत प्रभावित किया है l जबकि वह अपनी बिमारी के नाम पर किसान अंदोलन को बहाना बनाते हुए अक्सर सुने जा सकते है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा का राजनीतिक ग्राफ चर्मसीमा पर है। न्यूज़ लिंकर्स के एक निजी सर्वे के मुताबिक जालंधर सैंट्रल सीट पर आम आदमी पार्टी की संभावनाएं अत्यंत तेज़ हो चुकी है। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा इस सम्बन्ध में जब बात करने के लिए गत दिवस विधायक बेरी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जबकि न्यूज़ लिंकर्स के राजनितिक सूत्ररों के अनुसार बेरी अत्यंत हताश हो चुके है, व राजनीति छोड़ कर विदेश जाने अथवा अपने पुराने तेल के कारोबार में जुट जाने का मन बना चुके है l दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व विधायक व संभावित उम्मीदवार मनोरंजन कालिया के श्री हनुमान मंदिर टांडा रोड के प्रकरण में फंसने के बाद और उनके द्वारा कथित रूप में भगवान हनुमान जी की मुर्तिया खंडित करवाने के बाद लोग उनको ज्यादा मुंह लगाते दिखाई नहीं दे रहे। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जानें जन की बात के लिए इन दोनों नेताओं के काफी नज़दीक लोगो से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कालिया या बेरी के स्थान पर डा. संजीव शर्मा को ही विधायक बना देना चाहिए।