जालंधर (मुकुल घई) : राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की की अधयक्षता में पार्टी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री लक्की द्वारा पार्टी की कार्यकरणी घोषित की गयी। इस मौके पर श्री लक्की ने नियुक्ति पत्र देते हुए जगजीत जग्गी को उप-प्रधान पंजाब, जसदेव सिंह को उप-प्रधान पंजाब, दीपक सोइ को सचिव पंजाब, भूपेश सुगंध को महामंत्री पंजाब, गुरबक्श सिंह को सचिव पंजाब , मैडम शबनम को महामंत्री पंजाब, दर्शन लाल को सचिव पंजाब, निर्मल कुमार को सचिव पंजाब, मैडम गुरमीत जस्सी को जिला प्रधान, मैडम मीनाक्षी को सचिव जालंधर, गुरविंदर सिंह को सचिव जालंधर , दर्शन बेदी को सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने पंजाब प्रधान जगजीत लक्की व समस्त कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी से निभाएंगे और साथ आगामी चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाने हेतु हर संभव सहयोग देंगे। इस अवसर पर राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहे ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024