जालंधर (प्रोफैसर मंजीत ढल्ल) : देश की एकता को समर्पित सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रुप के विभिन्न कॉलेजों के 5000 से अधिक छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने “रन फॉर यूनिटी” को झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद मशाल थामे हुए छात्रों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा और स्पोर्ट्स सैल से प्रो. मंजीत सिंह ढल्ल ने छात्रों और स्टाफ मेंबर्स को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। छात्रों ने देश की एकता का संदेश देते हुए तिरंगे गुब्बारे उड़ाए। छात्र तख्तियां लिए हुए थे , जिन पर राष्ट्रीय नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के स्लोगन और पोस्टर्स बने हुए थे। इस दौरान “भारत माता की जय” के नारों से पूरा पर्यावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम सहित सभी राज्यों के छात्र शामिल हुए , जहां उनकी राष्ट्रीयता की भावना उनके उत्साह के माध्यम से दिखाई दे रही थी। इस मौके पर श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि यह छात्रों के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करने की एक पहल है, जहां सभी धर्म, जाति के रंग के छात्र एक साथ आते हैं और मातृभूमि के लिए योगदान देने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के सभी डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024